ट्रांसफॉर्मर में धमाके साथ हुआ ब्लास्ट:खेत का बाढ़ जला

सिरोही ,राजस्थान
पिंडवाड़ा के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित डिस्कॉम के ट्रांसफॉर्मर में अचानक धमाका हुआ और आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि आस पास की घास तक पहुंच गई। इसी दौरान सड़क के दूसरी ओर स्थित खेत की बाढ़ में भी आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी। आधे घंटे बाद भी न तो पुलिस पहुंची और न ही दमकल की गाड़ी पहुंची। इस बीच आग तेजी से फैलती गई। गांव के कई लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। खेत के मालिक ने बताया कि शनिवार शाम को ही फसल काटकर घर ले जाई गई थी। रविवार दोपहर अचानक खेत में आग लग गई। घटना के आधे घंटे बाद तक न तो डिस्कॉम के अधिकारी पहुंचे और न ही कोई सरकारी मदद मिली। इस लापरवाही से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।






