फुले व डॉ अम्बेडकर जयंती पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में स्थित मांगीलाल जी की धर्मशाला में द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल वीर बहुजन सेवा केन्द्र के तत्वावधान में चान्दोलिया परिवार के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर व हैल्थ चेकअप (फिटनेस) शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें वेलनेस कोच मुकेश शर्मा व ज्योति साहीवाल ने शिविर में कई जानो की जांच की।शिविर में उपस्थित प्रबुद्ध जनों व महावीर इंटरनेशनल ग्रुप के सदस्यों द्वारा विधिवत फीता काट कर शुभारंभ किया।महावीर इंटरनेशनल से जुड़े रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया जिनका संग्रहण सीकर की मेडिकल ब्लड टीमों द्वारा किया गया।
रक्तदाताओं का महावीर इंटर नेशनल के सभी पदाधिकारियों व अतिथियों द्वारा हौसला अफजाई की गई और पधारें हुए सभी अतिथियों का चांन्दोलिया परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया।इस बार इस मौके पर ग्राम में चल रही आंगनवाड़ी के बच्चों का पाठ्य सामग्री भी चांदोलिया परिवार द्वारा वितरित की गई। तेज प्रखर वक्ता के रूप में अपनी पहचान बना चुके गणेश पंवार ने रक्तदान पर शानदार स्पीच दिया जिस पर सभी करतल ध्वनियों से उसको दाद दी। इस दौरान ग्राम प्रशासक राजेंद्र सिंह शेखावत,नागर मल जांगिड़, महेश कुमार मुंड,मोहम्मद इकबाल,डॉ.प्रताप राम कुमावत,सुशील अग्रवाल,अनिल बारी, वीरेंद्र सिंह शेखावत, गोवर्धन सिंह,अध्यापक बिरजूराम कुमावत, संतोष कुमावत, बाबूलाल सैनी गौरी शंकर सैनी,मास्टर प्रभाती लाल सैनी,अमोलक पारमुवाल, प्रभुदयाल,भारत कुमावत,राधेश्याम राछोया,रामावतार कल्याण,रणजीत सिहोत्रा,शिव करण छीनवाल,बसेसर लाल अध्यापक, आनंद सिंह,संजय पाराशर सहित कई मातृशक्ति उपस्थित रही। केंद्र के चेयरमैन डॉक्टर राजेंद्र कुमावत ने कैंप को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।






