श्याम बाबा के जागरण का हुआ आयोजन व सजी छप्पन भोग की झांकी

राजगढ़ (अनिल गुप्ता) कस्बे के मालाखेड़ा बाजार स्थित सत्यनारायण जी की गली में श्याम प्रभु का जागरण आयोजित हुई व छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इस मौके पर श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार कर दरबार को सजाया। आयोजक अनिल कुमार गुप्ता व हेमंत ने बताया कि जागरण का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना के साथ हुआ। जागरण में गायक महेंद्र अमन ने गणेश व हनुमान वंदना, कीर्तन की रात के साथ जागरण का आगाज किया। भजन गायक आशीष शर्मा ने ये प्रार्थना है दिल की...., अरदास भजन सहित एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को तालियां बजाने एवं नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।
वही गायक राहुल ब्रजवासी ने बृज भजन गाकर श्रद्धालुओ का मन मोह लिया एवं गायक कमल कान्हा ने भटक गया हूँ बाबा...., थाली भर के ल्याई रे खीचड़ो सहित धमाल भजनों की प्रस्तुति दी। भजन गायक कलाकारो ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया व खूब तालियां बटोरी। जागरण में पुष्प एवं इत्र वर्षा आकर्षण का केन्द्र रही। जागरण का समापन श्याम बाबा की आरती के साथ हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं को छप्पन भोग का प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर प्रदीप महावर, हरिप्रसाद शर्मा, सुभाष गुप्ता, रुगल भगत, विशाल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, प्रेम मिश्रा, राधाकृष्ण वैध, कैलाश गोयल, भगत मिश्रा सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।






