ट्रेन के आगे कूदी विवाहिता: मृतका के नाना का आरोप पति और ससुरालजन दहेज मांग और मानसिक रूप से करते थे प्रताड़ित
अलवर में पति व ससुराल द्वारा दहेज में कार की मांग और प्रताड़ना से परेशान विवाहित ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मृतका के नाना ने आरोप लगाया। सोनम के नाना रिटायर्ड पुलिसकर्मी अमीलला ने बताया की पिछले महीने 4 मार्च को नातिन सोनम की बड़ी धूमधाम से कंपाउंडर मनोज कुमार से शादी की थी। शादी में ऐसी कोई कमी नहीं थी कि ससुराल वाले आरोप लगा सके लेकिन शादी के बाद से ही सोनम परेशान रहने लगी कई बार उसने बताया कि उसका पति दहेज में कार की मांग करता है और उस पर शक करता है देर रात घर आता है और दोनों में मनमुटाव रहता है साथ ही पति व ससुराल पक्ष के लोग भी दहेज को लेकर ताने मारते है।
जिससे परेशान होकर सोनम ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के नाना अमिलाल ने कहा की सोनम का पति पटना में सरकारी अस्पताल में कंपाउंड है जो देर रात तक भी घर नहीं आता था। जिसको लेकर सोनम ने सास कमली से भी शिकायत की थी लेकिन दोनों मां बेटे ने एक नहीं सुनी और फोर व्हीलर कर की डिमांड करते रहे मानसिक रूप से प्रताड़ना करते रहे जो सारी बातें मुझे सोनम ने कल ही बताई थी फिर बाद में मैंने सनम के ससुराल वालों से बातचीत की थी। जिस पर भी कोई समझाइश नहीं निकली आज मैं लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए झालावाड़ जा तो फोन आया कि सोनम ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है
वही अमीलाल ने बताया की सोनम के पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी थी इसके बाद में दोनों बच्चों को मैं अपने पास में ही रखता था मेने हीं पढ़ाया लिखाया मैंने ही धूमधाम से शादी की थी ।सोनम की थर्ड ईयर की बीएससी नर्सिंग चल रही थी
- अनिल गुप्ता