रोशनी सफ़ाई को लेकर अधिशासी अधिकारी ने दिए निर्देश

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) सफ़ाई कर्मचारियों को साफ़-सफ़ाई में लापरवाही न बरतने के लिए कठोरता से निर्देश दिए । लक्ष्मणगढ़ कस्बे में पिछले दिनों से सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था डग मंगाई हुई को लेकर आए दिन शिकायत मिलने पर अधीनस्थ कर्मचारियों को सफ़ाई व्यवस्था सुधारने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। पिछले दिनों नगर पालिका कार्यालय का उपखंड अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने पर कर्मचारियों को ड्यूटी पर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जगदीश खीचड ने सफाई रोशनी से संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कस्बे में सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी गंभीर नजर आए। उन्होंने घरों में निकलने वाले कूड़े को कूड़ा गाड़ी में सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने की हिदायत दी। कूड़ा गाड़ी के चालक को प्रत्येक घरों के सामने रुक कर कूड़ा उठाने का निर्देश दिए। ईओ ने कहा कि कूड़ा इधर-उधर न फेंके बल्कि कूड़ा वाहन में ही डालें। सफाई रहेगी तो बीमारी घर में प्रवेश नहीं कर सकेगी। नगर पालिका क्षेत्र में सफाई पर ध्यान देने और पालीथिन का इस्तेमाल बंद करने को भी कहा। यदि किसी ने गंदगी फैलाने या पॉलीथिन का इस्तेमाल किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था में सुधार के प्रयास आज से ही जारी है।






