घायल गोवंश की राष्ट्रीय जन सेवा टीम के कार्यकर्ताओ ने की मदद
राजगढ़(अलवर)
टहला बाईपास चौराहे पर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गौवंश घायल हो गया जिसेराष्ट्रीय जन सेवा टीम के कार्यकर्ताओ
ने घायल गौवंश का प्राथमिक उपचार कर उसे गौशाला में भेज दिया।
जनहितार्थ सेवा कार्य करने वाली राष्ट्रीय जन सेवा टीम के सामाजिक कार्यकर्ता और उपाध्यक्ष जुगनू तमोली, और सौरव गोपालियाँ ने बताया की उन्हें सूचना मिली कि गौवंश को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी है और घायल अवस्था में गौवंश टहला चौराहा राजगढ़ पर पड़ा हुआ है।इस पर टीम के जाबाज कार्यकर्ता जुगनू तमोली अपने राष्ट्रीय जन सेवा टीम के कार्यकर्ताओ को साथ लेकर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर घायल गौ वंश को पशु चिकित्सक के निर्देशन में जरूरी उपचार देकर बैटरी रिक्शा में बिठाकर भौरंगी गौशाला पहुंचाया जहां पर गौरक्षको की टीम ने घायल गोवंश के आगे के ईलाज की समुचित व्यवस्था की।
राष्ट्रीय जन सेवा टीम के अध्यक्ष रामसिंह बडला ने बताया की टीम क्षेत्र में लगातार अनेक जनहितार्थ सेवा कार्य कर रही जिसमे पशु पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था के साथ साथ गौ सेवा का कार्य तथा गहरे कुएं , गड्डों में फसे व्यक्तियों और पशुओ , पक्षियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर ईलाज की समुचित व्यवस्था प्रमुख रूप से करती है । टीम के जनहितार्थ सेवा कार्यों की प्रशासन और पुलिस हमेशा सहराना करती है । इस स्वतंत्रता दिवस पर भी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था।
- अनिल गुप्ता