प्रभारी सचिव शिवांगी स्वर्णकार ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक:जिला अस्पताल भिवाड़ी का किया निरीक्षण

Apr 15, 2025 - 18:55
 0
प्रभारी सचिव शिवांगी स्वर्णकार ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक:जिला अस्पताल भिवाड़ी का किया निरीक्षण

खैरथल (हीरालाल भूरानी) 
      प्रबंध निदेशक रीको तथा जिले कि प्रभारी सचिव शिवांगी स्वर्णंकार ने मंगलवार को बीडा सभागार भिवाड़ी में आधारभूत सुविधाओं एंव जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। 

प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार कर लिए जाएं और इसके लिए जिला कलेक्टर एवं उच्च स्तर से समन्वय रखा जाए। 

प्रभारी सचिव ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और पाइपलाइन संबंधी कार्य,  नए जीएसएस बनाने, सड़क निर्माण, शहरी ट्रांसपोर्ट सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने समर कंटिजेंसी प्लान के माध्यम से आमजन को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही टैंकरों द्वारा पेयजल सप्लाई की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को जल शक्ति अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन तथा नरेगा कार्यों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की मौसमी बीमारियों की जानकारी लेकर अस्पतालों में दवाइयां की उपलब्धता की सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग स्तर पर पेयजल, विद्युत जैसी आधारभूत सुविधाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी। 

बैठक के पश्चात प्रभारी सचिव ने भिवाड़ी जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ सफाई, सामान्य वार्ड, आपातकालीन विभाग, नसबंदी कैंप, एनसीडी क्लिनिक का जायजा लिया गया व राजस्थान सरकार की समस्त फ्लेगशिप योजनाओ के सफल संचालन तथा लू तापाघात को दृष्टिगत रखते हुए समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये।

उन्होंने अस्पताल में उपस्थित मरीजों से वार्ता कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं एवं डॉक्टर के बारे में फीडबैक लिया, इसके साथ ही भर्ती मरीजों से उनको दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने भर्ती मरीजों को प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाओं से मरीजों को लाभ पहुंचाने का निर्देश भी दिया। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी, पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सालुखे गौरव रविंद्र,  अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अधिशासी अभियंता पीएचईडी धर्मेंद्र यादव, सीएमएचओ अरविंद गेट, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी भूरी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक ज्ञानेंद्र शर्मा, जीएमडीआईसी सुरजीत सिंह खोरिया, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सहित सभी विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................