राज्य मंत्री देवासी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिरोही (रमेश सुथार) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के आबूरोड में प्रस्तावित दौरे के सम्बन्ध में बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने आवश्यक व्यवस्था से सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों से चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया तथा सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों से की गई तैयारियों के बारे में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान प्रत्येक अधिकारी ने यात्रा के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा की गई तैयारियों के बारे में बताया।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया एवं समस्त व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा करते हुए संबंधित को निर्देशित किया। इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, नगर पालिका चैयरमेन मगनदान चारण, डाॅ रक्षा भंडारी, सुरेश कोठारी, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा सहित अन्य उपस्थित थे।






