सिरोही राजपरिवार की सदस्य युवराणी सा आदिति कुमारी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओ को तलवार भेट कर आत्मरक्षा के लिए किया प्रोत्साहित

सिरोही (रमेश सुथार) सिरोही मे राजपरिवार के निवास स्थान केसरविलास मे स्थित पौराणिक गूंगी माताजी मंदिर का जीर्णोद्वार कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमे राजपरिवार के सदस्य के रुप मे सिरोही युवराज साहब इन्द्रेश्वसिँह, युवराणी साहिबा आदिति कुमारी इनकी सुपुत्री भवर बाईसा गौउरी कुमारी व सारनेश्वर कुमारी उपस्थित रहे। जिस कार्यक्रम मे युवरानी साहिबा आदिति कुमारी ने सिरोही मे तलवार प्रशिक्षण देने वाली महिलाओ को आमंत्रित किया।
वही आदिति कुमारी ने उन्हें महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए सिरोही की आमंत्रित महिलाओ से सिरोही की वर्तमान वास्तविक स्थतियों की जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ विभिन्न तरह के मसलो पर चर्चा की। कार्यक्रम मे महिला शक्ति को मजबूती के साथ आत्म रक्षा के लिए प्रेरित करते हुए सभी महिलाओ एवं वहां उपस्थित बच्चियों को सिरोही की सुप्रसिद्द तलवार भेट की। कार्यक्रम मे पिंकी राजपुरोहित, कल्पना राणावत, इंद्रा खत्री व लता रावल के नेतृत्व मे सेकड़ो की संख्या मे महिलाये उपस्थित रही।






