भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले के भुसावर उपखण्ड के जहाज गॉव में आयोजित लोकदेवता कारिस देव के लख्खी मेले का शुभारंभ बुधवार को गृह एवं पशुपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मन्दिर में पूजा अर्चना कर विधिविधान से किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा सहित बडी संख्या जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान की वीरधरा मेलों एवं लोक देवताओं के चमत्कार के लिये प्रसिद्व है, यहां के जनमानस पर लोकदेवताओं के चमत्कार एवं शिक्षाओं का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि देवबाबा की पूजा अर्चना कर मेले में मनोतियां पूरी होने पर राजस्थान ही नहीं अपितु समीप के उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं दिल्ली तथा जम्मू कश्मीर तक के श्रद्धालु बडी संख्या में आते हैं।
उन्होंने कहा कि लोक देवता कारिस देव किसानों एवं पशुपालक वर्ग में घर घर पूजे जाते हैं इनके जीवन एवं संदेशों से प्रेरणा लेकर युवाओं को शिक्षित कर देश प्रदेश की प्रगति में भागीदार बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कारिस देव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के विकास के कार्य राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किये जा चुके है, शीघ्र मूर्त रूप लेगे। उन्होंने कहा कि कारिस देव मंदिर के पास कॉरिडोर तथा अन्य मूलभूत सुविधाऐं भी विकसित की जायेंगी। स्थानीय नागरिक एक समिति बनाकर विकास कार्याें में सुझाव के लिये आगे आयें।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों एवं पशुपालकों के विकास के लिये कृतसंकल्पित है, समर्थन मूल्य एवं किसान सम्मान निधि की राशि बढाने के साथ बिजली, सिंचाई के पानी की सुविधाओं में भी वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि एवं पशुपालन पर आधारित है किसान व पशुपालक समृद्ध होगा तो प्रदेश का भी विकास होगा।
इससे पूर्व उन्होंने कारिसदेव बाबा के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व परिक्रमा लगाकर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मिलकर लोकदेवता कारिस देव के मंदिर के विकास के बारे में चर्चा की एवं मंदिर में परम्परागत गोठ गायन के कलाकारों के बीच पहुॅचकर उत्साहवर्धन किया।
जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने कहा कि लोक देवता कारिसदेव सभी वर्गों के आराध्य है, पशुपालकों, किसानों के द्वारा गांव-गावं में श्रद्धा के साथ पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा तैयार रहते हैं किसानों व पशुपालकों, ग्रामीणजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। उद्वघाटन समारोह को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रतिराम हवलदार, गोठिया वीरेन बैसला, नरसी, निर्पत, ब्रजमोहन, खूबीराम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्धालु उपस्थित रहे।