बालाजी के तीन दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

Apr 8, 2023 - 06:44
 0
बालाजी के तीन दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

उदयपुरवाटी / बाघोली (सुमेर सिंह राव)


 पापडा के तालाब वाले बालाजी के तीन दिवसीय मेले का शुक्रवार को कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम साथ समापन हुआ। कुश्ती दंगल में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब ,दिल्ली आदि के पहलवानों ने हिस्सा लिया। वही राजस्थान व हरियाणा की दो  टीम महिला पहलवानों की पहुंची। सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि कुश्ती दंगल सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ जो साय 4:00 बजे तक चला। कुश्ती ₹100 से लेकर 11000 तक करवाई गई। कुश्ती दंगल में क्वार्टर फाइनल में 4 टीमों के बीच  कुश्तीया करवाई गई। जिसमें 2 टीम बराबर दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ। सेमीफाइनल में दो टीम पहुंची।कुश्ती दंगल में अंतिम कुश्ती भामाशाह अमर चंद गोयल व महेंद्र गोयल द्वारा करवाई गई। जिसमें 11000रु का मुकाबला हुआ। पहला मुकाबला विकास पैरा और जतिन गुड़गांव के बीच खेला गया। दूसरा मुकाबला अमित पैरा व सजन खटनदरा के बीच हुआ। जिसमें रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए  दोनों टीमों का मुकाबला बराबर रहा।

उसके बाद मेला कमेटी का निर्णय लेकर चारों पहलवानों को बराबर 2100-2100 देकर सम्मानित किया। क्वार्टर फाइनल में कांवट की मिलन अकेडमी के पहलवानों का दबदबा रहा। हरियाणा व राजस्थान की महिला पहलवानों के बीच ₹2100 दो कुश्तियां करवाई गई। दोनों टीम का मुकाबला बराबर रहने पर चारों पहलवानों को ही बराबर नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। गुरुवार रात्रि को आर्केस्ट्रा पार्टी मारवाड़ी म्यूजिक सीकर के संचालक अरसद मारवाड़ी, गायकार शिवराज त्योंदा, गायिका ज्योति मारवाड़ी, नृत्य कलाकार सोनिया गहलोत बीकानेर, डांसर रेखा मेवाड़ा, सोनिया पंजाब, आतिया ,ममता हरियाणा व मनीष छैला द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के मनीष चौधरी, समाजसेवी मदनलाल भावरिया पचलंगी, गोपाल सोनी, पूर्व सरपंच मुक्ति लाल सैनी, शेर सिंह बडसरा, टेकचंद, पूर्व सरपंच राजपाल सिंह , मोहर सिंह ,कमलेश मिठारवाल, चौथमल शर्मा ,पूरणमल सैनी, महेंद्र सिंह मिठारवाल, शीशराम मीणा, सेडू राम मीणा, रामनिवास यादव, शेर सिंह यादव, लालचंद खरीटा, विजेंद्र ठेकेदार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................