श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के 68 एनसीसी कैडेट्स एटीसी कैम्प के लिए हुए रवाना

झुंझुनू (सुमेरसिंह राव) चुड़ैला स्थित श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के 68 एनसीसी कैडेट्स एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डा. अरुण कुमार के नेतृत्व में 16 से 25 अप्रैल तक चलने वाले एटीसी कैम्प के लिए सीकर जिले के फतेहपुर के ढांढण गांव के लिए प्रस्थान किया। लेफ्टिनेंट डॉ अरुण कुमार ने बताया कि कैंप कमांडेंट के निर्देशन में कैडेटों के शारीरिक एवं मानसिक रूप से सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 10 दिवसीय इस कैम्प में निशानेबाजी, मैप रीडिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट तथा बैटल क्राफ्ट हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ लीडरशिप के गुण और खेलकूद तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। कैम्प के कैम्प कमांडेंट की जिम्मेदारी 2 राजस्थान बटालियन एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश डागा के हाथ में रहेगी। डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील कुमार रहेंगे। इस अवसर पर छात्रों को भावभीनी रवानगी के लिए यूनिवर्सिटी प्रेजिडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल मौजूद रहे। डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कैडेटस को अनुशासन बनाए रखने और कर्तव्यनिष्ठ रूप से अपने प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए निर्देशित किया। आगे उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण उन्हें अनुशासन और एकता जैसे मूल्यों को अपनाने में मदद करेगा। इस दौरान डायरेक्टर एस्टेट इंजी बालकृष्ण टिबरेवाला, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, पीआरओ डॉ रामनिवास सोनी, कैप्टन जय सिंह, आदि मौजूद रहे।






