ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई आयोजित,7 प्रकरण दर्ज किए

बानसूर (सोनू ) बानसूर के पंचायत समिति के वीसी सभागार में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जनसुनवाई की इस दौरान बानसूर से कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए। उपखंड अधिकारी अनुराग हरित ने बताया कि जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क निर्माण, राजस्व सहित कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें से दो प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, तहसीलदार गजेन्द्र सिंह राठौड़, अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता शेर सिंह मीणा, विकास अधिकारी महेन्द्र सैनी, सहायक अभियंता विजय मीरवाल, कनिष्ठ अभियंता आदित्य सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।






