गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सैनी मंदिर में युवाओं ने पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें रोज पानी डालने का लिया संकल्प..... बीरबल सैनी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित सैनी मंदिर परिसर में भगवान परशुराम महाराज की जयंती पर उदयपुरवाटी के घूमचक्कर के पास स्थित सैनी मन्दिर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए । इस दौरान सैनी मंदिर कमेटी अध्यक्ष बीरबल सैनी ने कहा कि बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उनमें रोज पानी डालने का संकल्प ले l जिसमें सभी युवा साथियों ने परिडो में पानी डालने का संकल्प लिया ।
जिसमें सैनी मन्दिर कमेटी अध्यक्ष बीरबल सैनी, सुनिल तंवर गुरूजी, गोविन्द गहलोत, शैतान सिंह टांक, सुनील कुमार सैनी उर्फ़ सोनू सर ,ओमप्रकाश सैनी, राकेश वर्मा, सुनिल गुर्जर, राहुल सैनी, शेरसिंह तंवर, अंकुर सैनी, समीर जांगिड़, सुनिल मालूहाला, जतिन सैनी, पीयूष सैनी, आदि लोग मौजूद रहे ।






