रोडवेज बस चालू होने पर जताया आभार

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) अलवर से मांझी की छतरी जयपुर वाया राजगढ़ टहला खोह दरीबा नारायणी माता गोलाकाबास सैंथल आंधी जमवा रामगढ़ नई रोडवेज चालू होने पर खोह दरीबा ग्रामवासीओ ने बस स्टैंड पर रोडवेज स्टाफ का खोह सरपंच गीता कंवर, माधोसिंह सहित ग्रामीणों ने साफा बांधकर स्वागत किया तो अलवर डिपो के मुख्य प्रबंधक को धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर सरपंच गीता कंवर, माधोसिंह सहित सैंकड़ों प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।






