ग्राम गांवड़ी को ग्राम पंचायत खुडियाना में ही जोड़ने को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) नवसृजित ग्राम पंचायत बडौली से ग्राम गावड़ी को पुन: ग्राम पंचायत खुडियाना ग्राम पंचायत में जोड़ने के क्रम में सैकड़ो गांवडी के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हाल ही में पंचायत परिसीमन में हमारे ग्राम गावड़ी को ग्राम पंचायत खुड़ियान से अलग करके नवसृजित ग्राम पंचायत बडोली में जोड़ा गया है जो कि हमारे ग्राम से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित है। जबकि ग्राम पंचायत खुड़ियाना का मुख्यालय मात्र 600 मीटर दूरी पर स्थित है। इसी तरह ग्राम पंचायत जावली का मुख्यालय लगभग ढाई किलोमीटर दूर स्थित है 6.5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बडोली में जोड़कर हमारे साथ अन्याय किया गया है ।इससे ग्राम वासियों को मतदान करने में अन्य पंचायत संबंधी कार्यों को संपन्न करवाने में भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। इससे समस्त ग्राम वासियों में भारी रोष व्याप्त है। ग्राम वासियों ने गावड़ी को खुड़ियाना ग्राम पंचायत में ही सम्मिलित करने की मांग की है ।ज्ञापन में चेतावनी दी है कि आगामी हमारी मांग को नहीं स्वीकार किया गया तो ग्राम वासियों द्वारा आगामी चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।






