शाहजहांपुर पुलिस व डीएसटी टीम ने मादक पदार्थ तस्कर गैंग का किया पर्दाफ़ाश, दो गिरफ्तार

शाहजहांपुर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) शाहजहांपुर थाना पुलिस व डीएसटी भिवाड़ी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अंतर्राजीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए अवैध मादक पदार्थ की कुल 1290 टैबलेट्स जप्त की है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के मिशन 100 के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए मय जाब्ता तस्कर बबलू पुत्र प्रेम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी सुखचैन थाना भाववाला जिला फाजिल्का (पंजाब) व लवप्रीत सिंह पुत्र सरजीत रायसिंह उम्र 23वर्ष निवासी पक्की टंकी थाना कब्रवाला जिला मुक्तसर पंजाब को कुल 1290 अवैध नशीली दवाइयाँ के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके पर लोकेश बैरवा औषधि नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि जप्त की गई दवाइयां का नशे के रूप में दुरुपयोग किये जाने संभावना व संग्रह एवं विक्रय करना एनडीपीएस एक्ट1985 की धारा 8/21 व 8/22 के तहत दंडनीय बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से नशीली दवाइयों को जप्त कर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।






