नेता प्रतिपक्ष जूली बोले- हो सकता है ED मेरे घर रेड करने की कर रही हो तैयारी
ED के खिलाफ कांग्रेस का धरना जारी

अलवर (अनिल गुप्ता) ED की कार्रवाई पूरे देश में चल रही है जिसको लेकर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के घर भी अब ईडी छापा मारने लगी है। जयपुर में कॉंग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास के घर हुई ईडी की कार्रवाई के बाद प्रदेश भर में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में अलवर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय के सामने ईडी के विरोध में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने धरना दिया। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ED का केंद्र सरकार जिस तरह से दुरुपयोग कर रही है। वह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी जनता के मुद्दे उठाते हैं उनके हक में बात करते हैं उससे सरकार घबराई हुई है उन्होंने कहा राहुल गांधी और सोनिया गांधी एक वह परिवार है। जहां पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी सारी संपत्ति इस देश के नाम कर दी।
देश के प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी देश के लिए शहीद हो गए उन्हें बम से उड़ा दिया गया उन्होंने कहा जिसका आज तक देश के हित में कोई योगदान नही वो देशभक्ति की बात करते हैं देश के लिए सर्टिफिकेट बांटते हैं। नेता प्रतिपक्ष बोले पूरे देश की जेल छोटी पड़ जाएगी लेकिन देश हमारे साथ है हम उनके साथ हैं हम जेल में भी जेल भरो आंदोलन करेंगे। भाजपा लगातार आरोप लगाती है कि कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार किया है आज तक भाजपा नेता के घर ED नहीं गई सुप्रीम कोर्ट के जज के पास 15 करोड़ मिले क्या आज तक ED वहां पर गई पूछताछ की गई यह पैसा कहां से आया था किसने जज साहब को दिया। उनके लिए ED नहीं बनी है वह बनी है कांग्रेस के लिए उन्होंने कहा हमने ईमानदारी से सेवा की है मुझे भी पता है कि मेरी भी कागज इकट्ठा करने में ED जुटी हुई है। लेकिन हम उनसे बिल्कुल भी नहीं डरेंगे उनका डटकर सामना करेंगे।






