जनसमस्याओं का अंबार जनसुनवाई शिविरों में पूर्णतया समाधान का अभाव
जिले भर में पेयजल, भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य विभाग, थानों, अवैध प्लाटिंग, वन, गोचर भूमियों पर कब्जा सहित अन्य समस्याओं की लंबी फेहरिस्त

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के लोग अपनी जन समस्या लेकर पहुंचे जिनमें पानी , बिजली के अलावा थानों में कार्यवाही नहीं होने सहित अन्य समस्याएं सामने आई। जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला अधिकारियों को निर्देश देकर जन समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए।
गौरतलब रहे कि जिले भर से अपनी समस्याओं को लेकर कई परिवादी पहुंचते हैं। लेकिन समस्याएं इतनी अधिक है कि जिनका सभी समाधान "ऊंट के मुंह में जीरा" वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। आमजन अब समस्याओं के निराकरण की इंतजार में हैं। संभवतः उन्हें निजात मिल सके।






