समाज में हर स्तर पर अवेयरनेस लाकर ही समाज की तरक्की संभव - साजिद खान
समाज को मजबूत बनाने के लिए नशा मुक्त समाज और शिक्षा के साथ अच्छे अख्लाक मूहिम जारी रहेगी

पाली (बरकत खान) नवीन जोधाणा जागरूक मंच संस्थान की बैठक तकिया चांद शाह दरगाह परिसर में मौलाना जावेद कादरी की अगुवाई में आयोजित हुई, संस्थापक साजिद खान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए पशु ओर पक्षियों के लिए पानी के इंतजाम को लेकर पानी की कुन्डी और पानी के परिंडे लगाए गए नशे के विरुद्ध पोस्टर लगाए गए
अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने बताया कि बैठक में संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना बनाई गई सभी कार्यकर्ता ने समाज में अवेयरनेस लाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का आह्वान किया गया, समाजसेवी महबूब आलम और पार्षद असलम खान ने शिक्षा को हर घर तक पहुंचाने के लिए अपने विचार रखें
प्रदेशाध्यक्ष इंसाफ अली भाईजान और मोहम्मद इरफान कुरैशी ने समाज को एकजुट कर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए निरंतर प्रयासों को ओर तेज करने की जरूरत बताई, मोहम्मद हारुन और शकील अहमद ने बताया कि इस मौके पर समाजसेवी महबूब आलम, मौलाना जावेद कादरी, समाजसेवी शकील पठान, आसिफ खान सिंधी, इकबाल नूरी,आसिफ नूरी, मोहम्मद आसिफ, सिराजुद्दीन, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद हारुन, मोहम्मद सलीम मुन्ना, उस्मान कुरैशी, नईम खान, इमरान, यासीन अशरफि आदि उपस्थित रहे






