प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर में 5 घण्टे के इंतजार के बाद पहूँचे अध्यक्ष: फिर मिले पट्टे
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खा) तखतगढ़ कस्बे में प्रशासन शहरों के संग शिविर अध्यक्ष ललित रांकावत अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी उपाध्यक्ष मनोज नामा एवं पालिका पार्षदों की उपस्थिति में होली चौक वार्ड नं 19 में 15 पट्टो वितरण किया।
ईओ ने बताया कि बुधवार प्रथम दिन वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया पालिका में कुछ कार्य की वजह से उपस्थिति नही होने वार्ड वासियों को पट्टो का वितरण नही हो सका ऐसे में वासियों को काफी कष्ट उठाना पड़ा, 3:00 बजे के लगभग कैम्प में उपस्थित हुआ अध्यक्ष , उपाध्यक्ष कि मौजूदगी में 15 पट्टों का वितरण किया , बाकी पट्टो वार्ड वासी हैं उनको आज गुरुवार सब पट्टे वितरित किए जाएंगे, वार्ड वासियों ने ईओ , अध्यक्ष , आभार व्यक्त किया। ईओ मदनलाल तेजी में बताया कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार की योजना के कार्य निस्तारण कर चुके हैं पालिका ने कुल मिलाकर 2100 पट्टे वितरित कर चुकी हैं ।
वार्ड संख्या 19 में पट्टा वितरण शिविर लगाया गया। जिसमें पट्टा लेने के लिए आए बुजुर्ग 5 घंटे तक ईओ , अध्यक्ष व पट्टा वितरण का इंतजार करते रहे । धूप व उमस से परेशान लोगों को तीन बजे ईओ मदनलाल तेजी ,अध्यक्ष ललित रांकावत के आने के बाद पट्टों का वितरण किया गया । कई लोग तो शिविर शुरू होने का इंतजार कर वापस लौट गए। पार्षद लक्ष्मण घाची ने बताया कि शिविर में पहले दिन कापी कट्टे वितरण करने थे लेकिन लोगों की उपस्थिति नही होने से 15 लाभार्थियों को ही वितरण किए इस मौके पर पार्षद लक्ष्मण घाची, पारस घांची , राजू कुमावत ,सूरज वाल्मीकि , पालिका कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी , बाबू धवल कुमार , सतराराम मीना चम्पालाल मीना , सफाई निरीक्षक मुकेश माली अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे