मंडावर में वृद्ध महिला से घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महुआ (अवधेश अवस्थी) विधानसभा क्षेत्र के मंडावर थाना पुलिस ने पिछले दिनों घर में घुसकर वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर ने के आरोपी को गिरफ्तार किया है मंडावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई, करते हुएघर में घुसकर वृद्ध महिला से मारपीट व चोरी की वारदात का महज 24 घंटे में खुलासा करते हुए, मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार कर मंडावर कस्बे बाजार में आरोपी भीम सिंह का निकाला जुलूस, घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी भीम सिंह उर्फ पप्पी सैन निवासी मंडावर को किया पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल सात प्रकरण है दर्ज, मंडावर कस्बे सहित स्थानीय लोगों की पुलिस प्रशासन की इसकारवायी की प्रशंसा करते हुए, लगाए पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे, मंडावर SHO प्रवीण मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने की कार्रवाई






