विश्व मलेरिया दिवस के अवसर हुए जनजागरूकता आयोजन

Apr 25, 2025 - 19:10
 0
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर हुए जनजागरूकता आयोजन

झुंझुनूं (25 अप्रैल/ सुमेरसिंह राव) मलेरिया रोकथाम और बचाव की जागरूकता के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सीएमएचओ ऑफिस से एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना साथ ही जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि मच्छर जनित रोगों में सर्वाधिक फैलने वाला संक्रामक रोग है-मलेरिया। शरीर में कपकपी, तेज सर्दी के साथ तेज बुखार होना मलेरिया संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं मलेरिया बुखार जानलेवा नहीं है, लेकिन उपचार में देरी या सही उपचार न मिल पाना मलेरिया से मृत्यु होने का कारण बन सकता है। मलेरिया रोग का संक्रमण मादा एनाफीलिज नामक मच्छर के काटने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से पहुंच जाता है। पानी के स्रोतों की साफ-सफाई तथा स्वच्छता अपनाकर मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करके मलेरिया के फेलाव को रोका जा सकता है।

उन्होंने बताया कि जिले में मच्छर जनित रोगों से बचाव के एंटी लार्वा गतिविधियों का आयोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है साथ ही विभिन्न माध्यमों से आमजन को जागरूक किया जा रहा। उन्होंने बताया कि अपन सभी जिलेवासियों को अपने आसपास पानी एकत्रित नहीं होने देना है कुलर गमले पानी की टंकी आदि की हर रविवार को सफाई करनी ताकि लार्वा न पनपे। उन्होंने बताया कि जन जागरूकता के लिए विभाग ने अपने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म IEC Jhunjhun पर विशेष जनचेतना कैंपेन चलाया है इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ कुलदीप फौजदार, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................