बलजीत यादव ने सरकार पर किसान जवान एवं मजदूर के पतन के लगाए आरोप
कठूमर,अलवर (अशोक भारद्वाज)
:-बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने शुक्रवार को नगर बस स्टैंड स्थित अहिंसा सर्किल पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद किसान,जवान एवं मजदूरों को उनका हक नहीं मिला लोगों को अपना हक मांगने के लिए सड़क पर उतरना पड़ता है। और जनता का हक मांगने के लिए विधायकों को धूल फांकते हुए दौड़ना पड़ता है, विपक्ष भी इस मामले में चुप्पी साधे हुआ है और एक निर्दलीय एमएलए इसका प्रयास कर रहा है कि सरकार को अपना कर्तव्य याद दिलाएं। सरकार ने मुझसे 1 वर्ष पूर्व उनकी मांगों को पूरा करने का वचन दिया था और इसी शर्त पर मैंने राज्यसभा में वोट दिया था। लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है। इस मामले में सरकार ने केवल मेरे साथ वादाखिलाफी की बल्कि किसानों, युवाओं और मजदूरों के साथ भी धोखा किया है। सरकार की वादाखिलाफी को लेकर मैंने प्रत्येक विधानसभा में दौड़ लगाने का निश्चय किया। सरकार कानून बनाकर राजस्थान के युवकों को कम से कम 90% जगह पर नौकरी दे और किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा देने के साथ, गरीबों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने आदि मांगे रखी। और युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्ती निकालने की की भी बात कही सरकार ने एक लाख पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा तो की है ।लेकिन तारीख अभी तक निश्चित नहीं की है । इस दौरान विधायक बलजीत यादव ने सुंडयाना में सड़क हादसे में हुई चार मौतों के लिए शोक में दो मिनट का मौन धारण कराया। और डीजे भी नहीं बजवाया। बलजीत यादव मृतकों के पैतृक गांव भी पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। बलजीत यादव के उद्बोधन को सुनने के लिए अहिंसा सर्किल पर सैकड़ों युवा एवं उत्साही जनता एकत्र हो गई और बलजीत यादव के साथ नगर बस स्टैंड से लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड के दौरान दौड़ लगाई पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा।