भोर होने तक चला फूलडोल महोत्सव का कवि सम्मेलन: विश्व गुरू का सपना भी साकार तभी कर पाओगे POK में अमर तिरंगा खुद जाकर फहराओगे- योगेंद्र

Mar 22, 2022 - 22:55
Mar 22, 2022 - 23:10
 0
भोर होने तक चला फूलडोल महोत्सव का कवि सम्मेलन: विश्व गुरू का सपना भी साकार तभी कर पाओगे POK में अमर तिरंगा खुद जाकर फहराओगे- योगेंद्र
भोर होने तक चला फूलडोल महोत्सव का कवि सम्मेलन: विश्व गुरू का सपना भी साकार तभी कर पाओगे POK में अमर तिरंगा खुद जाकर फहराओगे- योगेंद्र

शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा में चल रहे पांच दिवसीय फूलडोल महोत्सव के चैथे दिन नगर पालिका शाहपुरा की ओर से  आयोजित अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन कवियों एवं हजारों श्रोताओं की उपस्थिति में भोर तक चला। पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, अधिशाषी अधिकारी भानुप्रतापसिंह, पार्षदगणों व जनप्रतिनिधियों की माॅजूदगी में आयोजित सम्मेलन में शुरूआत में पालिका चेयरमेन ने सभी कवियों का स्वागत किया।
कवि सम्मेलन का प्रारम्भ नीमच से आई कवियित्री डा0 प्रेरणा ठाकरे की सरस्वती वंदना से हुआ। उसके पश्चात प्रथम कवि के रूप में देवेन्द्र वैष्णव ‘बारां’ ने नेताओं, पत्नी पर चुटिल हास्य कविताओं से सबको गुदगुदाया। शाहपुरा के हास्य कवि दिनेश बंटी ने मेले के अवलोकन से सृजित मौलिक हास्य बातों से ‘भाभीजी 10 रू0 में, मेले में औरत पर गुम होने पर एनाउंसमेन्ट से उत्पन्न हास्य आदि से श्रोताओं को हंसा-हंसा का वातावरण को हास्य में सराबोर कर दिया। 
धार मध्यप्रदेश से आए हास्य के प्रसिद्ध संदीप शर्मा ने कई बातों से हंसाकर अंत में ‘त्याग का रंग राष्ट्र कलंकि नहीं हो सकता है, कुछ भी जाए भगवा आतंकी नहीं हो सकता। भगवा आतंकवाद पर दमदार रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।  दिल्ली से आए हास्य के बड़े कवि राजेश चेतन ने पांच राज्यों में हुई चुनावों पर अपनी नवीनतम हास्य रचना ‘योगी को पानी पी-पी कर कोस रहे उनके दुश्मन बाबाजी से जान बचाना उनके बस की बात नहीं एवं बाल ठाकरे मोदी से लड़ सकता है, भाई दाउद जी से लड़ना उनके बस की बात नहीं सहित कई हास्य कविताओं से कार्यक्रम को जीवन्त रखा। कवियित्री प्रेरणा ठाकरे ने पानी-पानी पर पानी लिखना एवं श्रृंगार की बेहतरीन कविताओं तथा कार्यक्रम के संचालक अतुल ज्वाला एवं उनके बीच हुई नोक-जोंक को श्रोताओं आनन्द में सराबोर कर दिया। 
कार्यक्रम संयोजक ओज के बेहतरीन कवि डा. योगेन्द्र शर्मा ने अपनी ओजस्वी कविताओं विश्व गुरू का सपना भी साकार तभी कर पाओगे पीओके में अमर तिरंगा खुद जाकर फहराओगे कविता सुनाई तो तालियां से पूरा पाण्डाल गूंज उठा।  डॉ कैलाश मण्डेला ने हास्य पैरोडियों की कई बानगी से आनन्दित किया तथा उन्होंने राजस्थानी पैरोडी माल्यों भाग गयो इण्डिया सूं देग्यो बैंकां क तूली, तथा पैसा कमाने वाले क्या तेरे मन में ना आई कैसे रहेगी तेरी मांई से सभी को भाव विभोर कर दिया। मेरठ उ.प्र. से आये वीर रस के सुप्रसिद्ध कवि डॉ0 हरिओम पंवार को सुनने देर रात तक हजारों श्रोतां बैठे थे उन्होंने श्रोताओं की फरमाईश चन्द्रशेखर आजाद, तालिबान पर अपनी नवीनतम रचना एवं पुनः फरमाईश पर  कारगिल युद्ध पर अपनी प्रसिद्ध रचना उन बेटों की याद कहानी लिखते-लिखते रोयां हूँ ,जब बेटे की अर्थी आई होगी घर के सूने आंगन में शायद दूध उतर आया होगा बूढी मां दामन में। केकड़ी से आए हास्य कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कई हास्य रचनाओं एवं टिप्पणियों से श्रोताओं का भरपूर मनोंरंजन किया। अन्त में कार्यक्रम के समापन पर नगरपालिका अध्यक्ष रधुन्नदन सोनी ने कवियों एवं श्रोताओं का आभार जताया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है