कॉलेज में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

Mar 22, 2022 - 22:58
 0
कॉलेज में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) श्री प्रताप सिंह राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में रिक्त पदों को लेकर एनएसयूआई ने सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र बंजारा ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 34 पद है वर्तमान में सिर्फ 12 व्याख्याताओं का ही स्टाफ है। इससे यह तात्पर्य होता है कि 50 फीसदी व्याख्याता भी महाविद्यालय में नहीं है। शारीरिक शिक्षक, लाइब्रेरियन, स्वीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि के पद रिक्त है। छात्र नेता कैलाश एरवाल ने बताया कि जूलॉजी (प्राणी शास्त्र) विषय को यूजी पीजी में क्रमोन्नत करने की आवश्यकता है। प्राणी शास्त्र में पर्याप्त सीट नहीं होने के कारण छात्रों को मौका नहीं मिल पाता है। 
सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर का कहना है कि प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा 1965 से संस्थापित होकर शाहपुरा में अनवरत शैक्षिक उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। स्थानीय महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में विद्यार्थियों का प्राचुर्य है। सम्प्रति कला संकाय में संस्कृत और भूगोल विभाग को स्नातकोत्तर दर्जा प्राप्त है, जबकि विज्ञान वर्ग में केवल रसायनशास्त्र में ही स्नातकोत्तर स्तरीय कक्षाएँ संचालित हैं। सभी समस्याओं को लेकर छात्र संघठन ने स्थानीय प्रतिनिधि संदीप जीनगर से भी मुलाकात कर कॉलेज की समस्याओं से अवगत करवाया। बताया कि 4 साल से यहां प्राचार्य नहीं है छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संदीप जीनगर ने छात्रों की समस्याओं को लेकर तुरन्त उच्च शिक्षा मंत्री जी से फोन पर वार्ता कर अवगत करवाया मंत्री राजेंद्र यादव ने शीघ्र समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है