गोविंदगढ़ व्यापारी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश:नौकर ही निकला मुख्य साजिशकर्ता,चार आरोपी गिरफ्तार

Jul 28, 2023 - 18:35
Jul 28, 2023 - 18:38
 0
गोविंदगढ़ व्यापारी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश:नौकर ही निकला मुख्य साजिशकर्ता,चार आरोपी गिरफ्तार

गोविंदगढ़, अलवर 
गोविंदगढ़ के व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने  बताया कि दिनांक 24-7-2023 को परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.07.2023 को मे व मेरा नौकर रूपचन्द सैनी को साथ लेकर अपने व्यापार संबंधित कैश कलेक्शन लेकर में मेरे नौकर के साथ गोविन्दगढ आ रहा था जैसे ही में सैमली दिलावर व तालडा के बीच पहुंचा तो अचानक पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आए उन्होंने मुझ पर झपट्टा मारकर मेरे पीछे बैठे नौकर रूपचन्द से नोटों से भरा बैग छीन लिया। मैंने शोर मचाया तो इसी दौरान दूसरी मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति हमारे नजदीक आये तो उन्होंने कहा दिखाया बैग के अन्दर करीब 6 लाख अस्सी हजार रुपये थे, जिनको बदमाश लूट कर ले गये दी गई रिपोर्ट  पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया जिस पर गठित टीमो द्वारा घटना का खुलासा करते हुये घटना में वांछित परिवादी के नौकर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्रकरण की लुटी गई रकम में से 1,60,000 रुपये बरामद किये गये व घटना मे काम में ली गई एक मोटर साईकिल को बरामद किया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार शुदा मुलजिमो से शेष  लूटी गयी रकम व अन्य साथी मुलजिमो के बारे में तफ्तीश व पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार शुदा आरोपी-

1. रूपचन्द्र उर्फ रुपी पुत्र श्री रामसिंह जाति माली उम्र 32 साल निवासी रामबास थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर।

2. बलजीत उर्फ राजू पुत्र श्री कुशालसिंह जाति रायसिक्ख उम्र 25 साल निवासी नसवारी वास थाना गोविन्दगढ़ अलवर।
 3. मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र श्री बंशीलाल जाति माली उम्र 25 साल निवासी गुर्जरपुर थाना रामगढ जिला अलवर।

4. भरत उर्फ चरत पुत्र श्री गिर्राज जाति माली उम्र 25 साल निवासी मिलकपुर थाना रामगढ़ जिला अलवर।

तरीका वारदात--  प्रकरण का परिवादी विशाल तिरपाल व्यवसायी है जिसके पास नौकर रुपचन्द जो - करीब पांच साल से काम करता है। नौकर रूपचन्द उर्फ रुपी ने अपने बुआ के लड़के मुकेश उर्फ मुक्की के साथ परिवादी से तगादों से प्राप्त राशि को लुटने की योजना बनाकर अपने साथी भरत उर्फ चरत के जरिये लूट की वारदात करने वाले बदमाशो व बलजीत उर्फ राजू से मिलकर परिवादी को लूटने की योजना बनायी है जिसमे नौकर रूपचन्द ने अपने अन्य साथियों को बताया कि दिनांक 24-7-2023 को हम अलवर बानसूर, खैरथल से तगादा की मोटी रकम लेकर शाम के समय आयेंगे। तुम बगड तिराया पर बैठ जाना मैं तुम्हे इशारा कर दूंगा में कल पीले रंग की टी शर्ट पहन कर जाऊंगा व पीले रंग की सापी सिर पर बाध कर रखूंगा। नौकर रुपचन्द्र उर्फ रुपी घटना दिनांक 24-7-2023 को पूर्व की योजना के अनुसार पीले रंग की टीशर्ट पहन कर गया के सिर पर पीछे की की साथ बांधकर आया और बगड तिराया पर योजना के मुताबिक पूर्व से मौजूद अपने अन्य साथी मुकेश उर्फ मुक्की, भरत उर्फ चरत, बलजीत  को हाथ से इशारा किया। जिन्होने परिवादी की मोटर साईकिल का पीछा कर जालूकी से गोविन्दगढ़ रोड पर थोड़ा अंधेरा होने पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

घटना का खुलासा करने में वाली पुलिस टीम में जहीर अब्बास पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी अलवर, ताराचन्द शर्मा उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना गोविन्दगढ़, बनेसिंह उप निरीक्षक थाना कोतवाली अलवर (विशेष भूमिका),  लखनसिंह सउनि , मनोज कुमार स.उ.नि. , राजेश कुमार कानि., गजाधर कानि , हरदान कानि , धर्मसिंह कानि,  अजीतसिंह कानि , गोपीराम कानि , देवेन्द्र कानि पुलिस थाना गोविन्दगढ , राजाराम कानि , इरसाद कानि. , हरिओम कानि , समुन्द्र कानि ,देवकीनन्दन कानि ,ब्रजेश कुमार कानि डीएसटी टीम अलवर की विशेष भूमिका रही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................