गर्मी को देखते हुए बेज़ुबान पछियों के लिए पानी की व्यवस्था की गयी
अलवर। हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड राजस्थान जिला मुख्यालय अलवर के तत्वाधान मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाना राजाजी राजगढ़ मे अभिरूचि व कौशल विकास शिविर चल रहा है। इस शिविर मे मेहंदी, सिलाई, पेंटिंग, ब्यूटीशियन, नृत्य आदि कोर्स कराये जा रहे है। इस शिविर मे भीषण गर्मी को देखते हुए बेज़ुबान पछियों के लिए पानी की व्यवस्था की गयी। विद्यालय एवं उसके आसपास 11 परिंडे लगाए गये। परिंडा अभियान की शुरुआत जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़, जिला प्रभारी सौरभ वर्मा, उपाध्यक्ष कृष्णा अवतार, ब्लॉक सचिव बाबूलाल बैरवा, ब्लॉक सचिव प्रमिला बैरवा, विश्राम सैन ,कमलेश जी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। जिला सचिव श्रीमती संगीता गौड़ ने बताया की पंछियो को गर्मी से बचाना उनको अभयदान देने जैसा है। पंछियो के लिए परिंडे लगाना एवं रोज उनमे पानी भरना सेवा का काम है। इस गर्मी मे हमें अपने अपने घर की छत पर इन बेज़ुबान पंछियो के लिए देना पानी की व्यवस्था रखनी चाहिए। जिला प्रभारी सौरभ वर्मा ने बताया की पशु पछियों की सेवा करना हमरी संस्कृति एवं धर्म है। इनको दाना पानी डाल कर हम सब को पुण्य कमाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने संकल्प लिया की सब अपने अपने घर एवं आसपास मे परिंडे लगाने का काम करेंगे।
- रीतिक कुमार