प्रतिभाशाली होनहार विद्यार्थियों ने एक बार फिर ग्रामीण परिक्षेत्र में लहराया परचम
गुरला / बद्री लाल माली : - नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कला वर्ग के परिणाम के पश्चात सोमवार दोपहर को कला वर्ग का परिणाम घोषित किया गया l
परिणामों के शीर्ष स्थानों पर बेटियों ने कब्जा जमाया प्रधानाचार्य नीलम कुमार पुरोहित ने बताया कि विद्यालय से परीक्षा में 53 छात्र सम्मिलित हुए 34 छात्र प्रथम श्रेणी में19 छात्र द्वितीय श्रेणी रहे परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में बहुत उत्कृष्टता देखने को मिली 100 प्रतिशत रिजल्ट गुरलाँ विधालय का रहा जिसमें विद्यालय की होनहार छात्रा रतन (आरती) माली ने .92 20 अंक प्रतिशत प्राप्त व रानी सुवालाल 91.20 अंक कर अपने माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन किया संस्था प्रधान में विद्यालय स्टाफ ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की
गुरला की राजकीय उच्च माध्यमिक।
रतन ने अपने की सफलता का श्रेय गुरुजनों तथा माता -पिता को दिया
गुरला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत रतन माली ने बताया कि मेरा लक्ष्य एक शिक्षक बनना है