फर्जी आरएएस अधिकारी बन झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/महावीर सैन) स्थानीय थाना पुलिस ने आरएएस अधिकारी होने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 12 मई 2021 को पीड़िता ने महिला थाने अलवर में रिर्पोट पेश कर बताया कि खुड़ी, सदर फतेहपुर सीकर निवासी विशाल कुमार जांगिड़ पुत्र विजय कुमार उर्फ तेज तेजपाल जांगिड़ ने फर्जी आरएएस/एसडीएम बनकर विश्वास में लेकर झांसा देकर दुष्कर्म किया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी। जांच के दौरान प्रकरण में वांछित आरोपी विशाल कुमार जांगिड़ पुत्र विजय कुमार को पूर्व में 35 लाख रुपये के धोखाधड़ी के प्रकरण में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध करवाया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में वांछित होने पर मुताबिक प्रोडेक्शन वारंट न्यायालय एसीजेएम सं.4 अलवर के केंद्रीय कारागृह अलवर से अनुसन्धान के लिए प्राप्त किया। उक्त दुष्कर्म प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।






