अलिबख़्स पैनोरमा आज से आमजन के लिए होगा शुरू, प्रतिमा भी प्रशासन ने कराई ठीक

Sep 4, 2020 - 03:52
 0
अलिबख़्स पैनोरमा आज से आमजन के लिए होगा शुरू, प्रतिमा भी प्रशासन ने कराई ठीक

मुण्डावर अलवर

मुण्डावर। जिले के मुण्डावर उपखण्ड मुख्यालय पर  पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने एवं हमारे गौरवशाली इतिहास को संरक्षित करने के लिए दिवंगत विधायक धर्मपाल चौधरी के अथक प्रयासों से राजस्थान धरोहर सरंक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा कस्बे में हरसौली रोड़ पर झमेरी पुलिया के समीप करीब चार करोड़ की लागत से बना पर्यटन स्थल अलिबख़्स पैनोरमा दिनांक 4 सितंबर शुक्रवार से आमजन के लिए खोला जाएगा, उल्लेखनीय है कि पिछले 2 वर्ष से ताले में बंद अलीबख्श  पैनोरमा में लगी प्रतिमा को भी आसामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था, जिसको लेकर अलिबख़्स लोक कला मंडल व आमजन में खासा रोष व्याप्त था, अलिबख़्स लोक कला मंडल के सदस्यों ने पैनोरमा को शुरू करवाने, प्रतिमा को ठीक करवाने व 24 घंटे सुरक्षा गार्ड लगवाने सहित अन्य मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा था।

एसडीएम रामसिंह राजावत ने बताया कि गत दिनों आसामाजिक तत्वों ने पैनोरमा में लगी श्रीकृष्ण भक्त अलिबख़्स की प्रतिमा को खंडित कर दिया था, जिसे आज ठीक करा दिया गया, साथ ही दिनाँक 4 सितंबर शुक्रवार से इस ऐतिहासिक पर्यटन स्थल अलिबख़्स पैनोरमा को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा, सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशो के तहत इसे देखने के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये व प्रति बच्चे 5 रुपये टिकिट की दर से भ्रमण शुल्क लिया जाएगा, वहीं अलिबख़्स पेनोरमा पर 24 घंटे अलग अलग पारियों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो इसका सम्पूर्ण ध्यान रखेंगे, इस दौरान विकास अधिकारी रोबिन चौहान, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी नीलम पूनियां, सहायक अभियंता जलदाय विभाग चंद्रशेखर सहित उपखण्ड प्रशासन मौजूद रहे।

पर्यटन सुविधा केन्द्र बनेगा :- उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत ने बताया कि अलिबख़्स पैनोरमा शुक्रवार से आमजन के लिए शुरू करवाया जा रहा है, जिससे कस्बे में पर्यटन की सुविधा बढ़ेगी, आमजन से अपील है कि  इस कार्य में सहयोग दे, जिससे ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षण मिल सके।

श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow