रसगण मे श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
नौगांवा,अलवर (छगन चेतिवाल)
नौगांवा तहसील की ग्राम पंचायत रसगण मे स्थित हनुमान बगीची मे बाबा चरणदास त्यागी खड़सेरी बाबा के बैठने पर साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है रामगढ़ उपप्रधान अतर सैनी ने बताया की रसगण गांव में हनुमान बगीची पर भागवत कथा का शुभारंभ 29 मई को किया गया। कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गईं।इसके साथ ही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई। पंडित राजेंद्र वशिष्ठ कृष्ण ने कथा का वाचन किया 5 जून को श्री मद् भागवत कथा समापन के अवसर पर हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । साथ ही विशाल भंडारे भी किया जावेगा
भिषण गर्मी मे साधू संत कर रहे धूनी तपस्या
संत चरणदास त्यागी ने बताया की मथुरा के संत भूपेंद्र दास त्यागी व धौलागढ़ लक्षमणगढ़ के संत गणेश दास हनुमान बगीची रसगण के समीप ही खेत मे और विभिन्न जगहों के आश्रमों पर पिछले लगभग 4 माह से धूनी लगाकर तपस्या कर रहे है। संत 12 धुनियों के बीच बैठकर दोपहर को लगभग 2.30 घंटे साध्वी तपस्या करते है जिससे उनके जीवन में बढ़ोतरी हो सके और गांव में सुख शांति बनी रहे इस अवसर पर उप प्रधान अतर सिंह सैनी समाजसेवी ऋतुराज गुर्जर दरबार सिंह समाजसेवी मूलचंद सैनी व ग्राम वासी मौजूद रहे