बैंक उपभोक्ताओं को जागरूकता की शपथ दिलाई

Jul 3, 2020 - 00:12
 0
बैंक उपभोक्ताओं को जागरूकता की शपथ दिलाई

राजगढ़,अलवर 
सकट 2 जुलाई ,, राज्य एवं देश में लगातार कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण मे दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। जिसे लेकर आम नागरिक ही काफी जगह लापरवाही दिखाई दे रहे हैं। वही दूसरी ओर प्रशासन द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए अनेक प्रकार की गाइडलाइन जारी की जा रही है। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। ऐसे में कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में गुरुवार को  क्रिसिल फाउंडेशन की ओर से कोविड-19 को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बैंक प्रबंधक सहित बैंक स्टाफ वह उपभोक्ताओं ने कोविड-19 से बचाव की शपथ ली। वह संक्रमण के बचाव के लिए मार्क्स व सैनिटाइजर का उपयोग सोशल डिस्टेंस की पालना करने के साथ ही आसपास के लोगों को जागरूक करने का प्रण लिया। इस दौरान कार्यवाहक शाखा प्रबंधक मनमोहन मीणा ने सभी उपभोक्ताओं से कोरोनावायरस के बचाव के लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करने एवं अन्य लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया।  ताकी संक्रमण को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। इस मौके पर बैंक कैशियर संत राम मीणा क्रिसिल फाउंडेशन के ब्लॉक मैनेजर गिल्लू राम जाट फील्ड कोर्डिनेटर भावना शर्मा ममता मीणा वह पूर्व सरपंच मोती लाल मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

  •  संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow