हाथों में लाठियां लेकर किसान आंदोलन में बहरोड़ विधायक के साथ ट्रैक्टरों से भारी संख्या में पहुँचे किसान

Dec 24, 2020 - 02:57
 0
हाथों में लाठियां लेकर किसान आंदोलन में बहरोड़ विधायक के साथ ट्रैक्टरों से भारी संख्या में पहुँचे किसान

बहरोड (अलवर/राजस्थान) 

हरियाणा से सटे शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर 12 दिसम्बर से कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन चल रहा है। शाहजहांपुर खेड़ा बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। यह हाइवे में करीब डेढ़ किलाेमीटर से अधिक फैल गया है, जो छोटे से टेंट से शुरू हुआ था। अब यहां नियमित रूप से किसानों का आना जारी है। किसान नेता आसपास के किसानों से आंदोलन में भाग लेने को जागरूक करने के लिए छोटी-छोटी सभाएं भी करने में लगे हैं। बहरोड विधायक बलजीत यादव के नेतृत्व में किसान रैली का आयोजन किया गया

इस दौरान करीबन तीन दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली में सैकड़ों से भी अधिक लोग हाथों में लाठियां लेकर किसान आंदोलन महापड़ाव पहुंचे इस दौरान बहरोड NH8 पर जाम की स्थिति बन गई वहीं पूरे काफिले के साथ विधायक के नेतृत्व में इस किसान रैली को धरने पर बैठे किसानों ने सराहा वही विधायक बलजीत यादव  खुद ट्रैक्टर चलाकर बढ़ाओ पहुंचे इस दौरान युवाओं में काफी जोश देखने को मिला वही बॉर्डर पर पहुंचने पर किसानों ने विधायक यादव का दिल से आभार व्यक्त किया साथ ही विधायक बलजीत यादव ने कहा कि किसानों के हक को बीजेपी सरकार ने ठगने का काम किया साथ ही गवर्नमेंट कर्मचारी एवं उद्योगपतियों पर मोदी सरकार का विशेष ध्यान है लेकिन किसानों पर नहीं वही हजारों की संख्या में बैठे किसान एवं समर्थक मौजूद रहे।
भाजपा नेताओं ने आंदोलन में लाठियां ले जाने वाले नेताओं पर सवाल उठाए हैं। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जले सिंह ने कहा कि लाठी दिखाने के लिए जनता ने बलजीत सिंह को विधायक नहीं चुना है।

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया की आन्दोलन स्थल पर किसानो ने मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती भी मनाई गई,   चौ. चरण सिंह किसानों के महान नेता थे उन्होने किसानों की खुशहाली को नई दिशा दी थी।

उनका यह नारा था कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत खलियान से होकर जाता है। लेकिन अब सरकार कारपोरेट की ओर मुड़ गई है। यह किसानों का आंदोलन है। सब किसानों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने किसानों से एक वक्त का खाना छोड़ने का आह्वान किया है। आज सभी किसानो ने आज बुधवार को एक ही समय खाना खाने का फैसला किया है

रिपोर्ट- योगेश शर्मा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................