कोरोना महामारी में स्तनपान का महत्व वेबिनार आयोजित
बहरोड अलवर
विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर इनरव्हील क्लब बहरोड़, आईसीडीएस विभाग अलवर एवं क्राई संस्था राजस्थान के एकीकृत प्रयासों द्वारा "कोरोना महामारी में स्तनपान का महत्व" नाम से वेबिनार आयोजित गया! जिसमें क्राई संस्था से कृष्णा बंसल एवं रूपाक्षी माथुर एस बी पी टाटा टॄस्ट ने सभी का स्वागत किया! डा. ऋषि राज सिंघल उपनिदेशक डब्ल्यू सी डी महिला अधिकारिता अलवर ने प्रसंग स्थापना की! डा. ईशा प्रसाद भागवत (टाटा ट्रस्ट कार्यक्रम प्रबंधक मातृ शिशु पोषण) ने मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया! नुपुर बिडला (डायरेक्टर एडवोकेसी बीपीएनआई) ने बी पी एन आई द्वारा नयी लांच की गयी एप एवं साइट की जानकारी साझा की! डॉ अनुराग सिंह प्रोफेसर पेडियाट्रिक उमेद हॉस्पिटल ने कोरोना महामारी में भी शिशु के लिए स्तनपान को वरदान कहा एवं उसके लाभों की विस्तृत जानकारी दी! देवेंद्र अग्रवाल संस्थापक मां भगवती विकास संस्थान पूर्व राज्य सलाहकार परिवार एवं कल्याण विभाग जिन्होंने कार्डल बेबी सेंटर एवं मदर मिल्क सेंटर की पहल की थी ने बताया कि अब राजस्थान में बहुत सारे मदर मिल्क सेंटर खुल चुके हैं!
इनरव्हील क्लब बहरोड अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया की यह वेबिनार फेसबुक पर लाइव भी चल रहा था और सैकड़ों की संख्या में इस वर्चुअल सेमिनार में लोगों ने उपस्थित होकर महत्वपूर्ण जानकारी का लाभ उठाया, अंत में उन्होंने सभी का आभार ज्ञापित किया
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट