11 हथियार व 18 जिंदा कारतूस सहित अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर आसू मेव गिरफ्तार

Aug 1, 2020 - 01:03
 0
11 हथियार व 18 जिंदा कारतूस सहित   अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर आसू मेव गिरफ्तार

बडौदामैव, अलवर

31जुलाई 20 शुक्रवार सुरेश गुर्जर आरसी गेंग व बुल्टी गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला अन्तर्राज्यीय हथीयार तस्कर आंसू मेव हथियारो खेप व कारतूस सहित गिरफ्तार ।

अलवर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार शुदा  अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर मूसा हाजी के साथ मिलकर  करता था हथियार तस्करी ।

 लक्ष्मणगढ़ सी ओ अशोक चौहान ने बताया कि डीएसटी टीम के बृजेश कुमार को अपने पूर्व से मामूर संपर्क सूत्रों के माध्यम से पुख्ता  जानकारी मिली की एक व्यक्ति जिसका नाम आसू पुत्र चाव खा है ।जो कोलरी थाना सीकरी जिला भरतपुर का रहने वाला है । जो यूपी भरतपुर की तरफ से अवैध हथियार ला कर  गोविंदगढ़ रायपुर भटपुरा मीना का बास के रास्ते से बडौदा मेव होता हुआ अलवर की तरफ हथियार सप्लाई करने जा रहा है तथा जिसके पास एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस काले रंग की है जो बिना नंबर है वह जिसके सफेद रंग की कमीज पर वह सफेद नीले रंग की लूंगी (तहमद )  पहने हुए हैं  जिसके पीछे एक पिट्ठू बैग लगा हुआ है व  चेहरे पर कपड़े का मांस लगा रखा है वह चेहरे पर सफेद दाढ़ी है और हम गोविंदगढ़ की तरफ से उसका पीछा करते हुए आ रहे हैं जिसकी सूचना पर टीम तत्काल रवाना होकर लगातार डीएसपी टीम के संपर्क में रहते हुए टीम मीणा का बास रायपुर से आने वाले तिराया पर गाड़ी को छिपाकर खड़ी करके पैनी नजर से निगरानी करने लगे इसी दौरान मोटरसाइकिल हिरोहोण्डा मोटरसाइकिल बिना नम्बरी तेजी से आती हुई दिखाई दी जिसको टीम ने रोकना चाहा तो वह व्यक्ति मोटर साईकिल को घुमाकर भागने लगा जिसको टीम ने घेरकर अपने काबू लिया और उसके पीठ पर पिट्ठू बेग को खोल कर चेक किया तो बेग के अंदर 4 देशी कट्टे 315 बोर व 3 देशी कट्टे 312 बोर व 2 देशी कट्टे 12 बोर तथा 14 जिंदा कारतूस 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस 12 बरामद किए

बडौदामैव से रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow