डीगकस्बे के धोबी मोड़ पर अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पुलिस जाब्ता की मदद से किया पूरा, ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग का है मामला

Aug 1, 2020 - 00:58
 0
डीगकस्बे के धोबी मोड़ पर अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पुलिस जाब्ता की मदद से किया पूरा, ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग का है मामला

डीग भरतपुर

डीग- 31  जुलाई डीग कस्बे में धोबी मोड़ पर शुक्रवार को ठेकेदार ने ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत अधूरे पड़े सड़क निर्माण को पुलिस जाब्ता की मदद से पूरा कराया।  पिछले तीन माह से अधूरा पड़ा सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा 27 जुलाई को शुरू किया गया था जिसमें एक व्यक्ति द्धारा आपत्ति किए जाने के चलते उसके सामने  लगभग 12 मीटर का टुकड़ा अधूरा छोड़ दिया गया था। इस अधूरे छोड़े गए टुकड़े के मामले में ठेकेदार के सुपरवाइजर राम कुमार शर्मा का कहना था इस छोड़े गए टुकडे में सड़क की चौड़ाई मात्र  2. 90 मीटर थी जबकि सड़क के लिए  3 .50 मीटर जगह चाहिए थी। शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कमल सिंह मीणा द्वारा द्वारा 2 .90 मीटर चौड़ाई में सड़क बनाने के आदेश दिए गए जिस पर अधूरे पड़े टुकड़े को पूरा किया गया है। वही शर्मा का कहना है कि ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत बनने वाले सड़क मार्ग में इतनी कम चौड़ाई कहीं पर भी नहीं  है। कम चौड़ाई में सड़क बनने पर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष  जताया है, लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति का पुत्र भूअभिलेख निरीक्षक है जिसके चलते प्रशासन ने पुलिस जाब्ता की मदद से अपने कर्मचारी की मदद की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण के चलते वर्षों पुराने दुकानों व मकानों को प्रशासन द्वारा तुड़वाया गया जबकि हमारे पास मकानों के कागजात है।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट व तहसीलदार सोहन सिंह नरूका का कहना है कि विभाग द्वारा द्वारा हमसे पुलिस जाब्ता की मदद मांगी गई थी जिस पर ठेकेदार को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मदद मुहैया कराई गई। नरूका ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास मकान की कोर्ट से डिग्री है जिसके चलते जितनी जगह वहां मिली उसी चौड़ाई में सड़क बनवाई गई है।  इस मौके पर सीओ मदनलाल जैफ, थानाधिकारी गणपत राम, एसआई निरंजन मीणा, शहर चौकी प्रभारी एएसआई अजय यादव शहीद पुलिसकर्मी व आरएसी के जवान रहे मौजूद थे। 

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट                   

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow