भारत को जानो प्रांत प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में ब्यावर व वरिष्ठ वर्ग में मांडल टीम प्रथम

Oct 4, 2021 - 13:42
 0
भारत को जानो प्रांत प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में ब्यावर व वरिष्ठ वर्ग में मांडल टीम प्रथम

शाहपुरा /भीलवाड़ा/ बृजेश शर्मा


भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन शाहपुरा में राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डा. त्रिभुवन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। भारत को जानो प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी ने बताया कि अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिले की शाखा स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की 34 विजेता टीमों ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। उद्घाटन सत्र मे शाखा की महिलाओं द्वारा वंदेमातरम् गायन प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय संस्कृत प्रोजेक्ट सेक्रेटरी बलराज आचार्य ने प्रतियोगिता को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए देश का गौरव बढ़ाने एवं संस्कार से जुड़े रहने की बात कही। रीजनल पर्यवेक्षक नृत्य गोपाल मित्तल ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन शर्मा ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। उद्घाटन सत्र में तक्षवी सोडाणी को उनकी अद्भुत प्रतिभा और विश्व स्तरीय रिकॉर्ड बनाने हेतु सम्मानित किया गया। रतन लाल नाहर को विकास रत्न के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
प्रांतीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने बताया कि प्रथम चरण में सेमी फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें से प्रथम 7 टीमो ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल में धर्म, संस्कृति, राजनीति भूगोल, करंट अफेयर्स, बालिकाओं के सम्मान, आजादी के अमृत महोत्सव जैसे विषयो के साथ ही ऑडियो वीडियो राउंड सहित कुल 7 तकनीकी राउंड के माध्यम से आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में ब्यावर शाखा से सेजल सोनी एवं आदित्य चौधरी भंवरलाल गोटी उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर प्रथम व आसींद शाखा से प्रभु लाल सुथार व आयुष कुमार यादव कृष्णा पब्लिक विद्यालय से द्वितीय और वरिष्ठ वर्ग में मांडल शाखा के नयन वीर सिंह चुंडावत एवं मनोज प्रजापत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेमाली के छात्र प्रथम व शाहपुरा शाखा से जय चंदेल एवं अनुष्का जोशी स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल से द्वितीय रहे। प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीम रीजनल स्तर पर राजस्थान मध्य प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
समापन सत्र में अतिथियों द्वारा श्रेष्ठ कार्यक्रम संपादन करने के लिए प्रांत को बधाई प्रेषित की गई। आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षक शंकर लाल तोषनीवाल ने भारत गौरव गान के माध्यम से अपनी बात रखी। प्रांतीय अध्यक्ष पारस जी बोहरा ने राष्ट्रीय, रीजनल,प्रांतीय और शाखा व विद्यालय से पधारे सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
आज की प्रतियोगिता के तकनीकी क्रियान्वयन में प्रांतीय सह संयोजक सुमित जागेटिया, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष शिवम प्रहलादका, जिला सचिव मुकेश लाठी, दिलीप पारेख, कैलाश आचार्य, अमित सोनी सहित प्रांत के कई कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला।
प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़, प्रांतीय वित्तसचिव गोविंद अग्रवाल, पूर्व रीजनल मंत्री गोविंद सोडाणी का भी सानिध्य मिला।
शाहपुरा शाखा द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन हेतु सुंदर व्यवस्था की गई शाखा सदस्य एवं प्रांतीय संगठन मंत्री पवन बांगड़ शाखा अध्यक्ष जयदेव जोशी, राजेंद्र मूंदड़ा सत्यनारायण सेन रमेश टेलर हरीश शर्मा भागचंद मंत्री यशपाल पाटनी उमेश जागेटिया आदि सदस्यों का सहयोग मिला।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................