नव दंपत्ति ने लड़की के परिजन और रिश्तेदारों से बचाने के लिए लगाई उच्च न्यायालय में सुरक्षा की गुहार

Jun 10, 2020 - 01:43
 0
नव दंपत्ति ने लड़की के परिजन और रिश्तेदारों से बचाने के लिए लगाई उच्च न्यायालय में सुरक्षा की गुहार

डीग भरतपुर

डीग -9 जून राजस्थान उच्च न्यायालय ने डीग उप खंड  निवासी एक नव दंपति के प्रार्थना पत्र पर लड़की के परिजन और रिश्तेदारों से सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश डीग पुलिस को दिए हैं।
थाना प्रभारी गणपत राम चौधरी के अनुसार डीग के गांव नरायना निवासी एक युवक ने गांव
 परमदरा निवासी एक अन्य जाति की युवती से 18 मई 2020 को दिल्ली के आर्य समाज में विवाह कर लिया है। इसके बाद नव दंपत्ति ने राजस्थान उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर लड़की के परिजनों और रिश्तेदारों से सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई है तथा इस आशय का परिवाद  डीग थाने में  भी भेजा है ।लेकिन थाना प्रभारी  चौधरी का कहना है की काफी तलाश करने के बाद भी अभी तक उक्त नव दंपति का पता नहीं लग पाया है ।इसलिए पुलिस उक्त नव दंपति को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पा रही है ।पुलिस ने उक्त युवती के परिजनों और रिश्तेदारों  के खिलाफ एसडीएम डीग के समक्ष इस्तगासा पेश कर उन्हें नोटिस जारी करा दिए हैं।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow