करीब ढाई माह पूर्व अपने पैसों का तगादा करने गए गुम हुए भूरी सिंह जाट के की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Aug 1, 2021 - 00:32
 0
करीब ढाई माह पूर्व अपने पैसों का तगादा करने गए गुम हुए भूरी सिंह जाट के की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) पुलिस ने करीब ढाई माह पूर्व अपने पैसों का तगादा करने गए गुम हुए गांव दाँतलोठी निवासी भूरी सिंह जाट की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी हत्या करने के आरोप में कलुआ 50 बर्ष पुत्र रामजीत  जाट  निवासी गांव सरकोरिया थाना इंगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश तथा बंटू  33 बर्ष पुत्र रामवीर जाट निवासी सरकोरिया थाना इंगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर मृतक के अवशेष व पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं।
 थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि  29 जून 2021 को सुखबीर पुत्र परभाती जाट निवासी गांव दांतलोठी थाना डीग ने एक तहरीर पेश कर वताया कि  11 मई 2021 को मेरा बड़ा भाई भूरी सिंह 45 बर्ष पुत्र परभाती  रंग गोरा लंबाई 5 फीट 5 इंच शर्ट व पजामा पहन कर कलुआ, विजेंद्र पुत्र नाम नामालुम एवं सत्येंद्र पुत्र कलुआ जाति जाट निवासी सरकोरिया तहसील व थाना इंगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के पास उन्हें उधार दिए रुपयों का तगादा करने गया था । भूरी सिंह ने उन्हें 15000 हजार रुपए  शादी कराने के लिए करीब 3 साल पहले दिए थे। उन्होंने मेरे भाई से  उक्त राशि  उसकी शादी कराने के बहाने ले ली थी ।परंतु उन्होंने मेरे भाई की कोई शादी नहीं कराई ।  11 मई को कलुआ के पास गया  मेरा भाई भूरी सिंह अभी तक वापस घर नहीं आया है। मुझे अंदेशा है कि उक्त कलुआ व बिजेंद्र व सत्येंद्र ने मेरे भाई भूरी सिंह को कहीं छुपा रखा है ।जिस पर पुलिस ने उक्त रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो जांच में भूरी सिंह की हत्या कलुआ द्धारा किसी के साथ मिलकर करने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने  धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
तरीका वारदात - थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि कलुआ पुत्र रामजीत  जाट उम्र 50 साल निवासी सरकोरिया थाना इंगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश भूरी सिंह के साथ मथुरा में मजदूरी करता था।इस दौरान उसने भूरी सिंह से उधार पैसे ले लिए ।जिसका तकादा  करते हुए भूरी सिंह ने कलुआ से बार -बार उसके गांव जाकर पैसे मांगे लेकिन कलुआ ने भूरी सिंह के पैसे वापस नहीं लौटाये।पुलिस ने बताया है कि  11 मई 2021को भूरी सिंह कलुआ से अपने उधारी के पैसे लेने उसके गांव सरकोरिया पहुंचा और वंहा कलुआ के घर पर रुका ।पर कलुआ पैसे नहीं देना चहाता था।इस दौरान कलुआ ने अपने गांव के बंटू पुत्र रामवीर जाति जाट के साथ मिल कर योजना बनाई और वह दोनों भूरी सिंह को अपने खेत पर ले गये ।जहां तीनों ने शराब का सेवन किया।जब भूरी सिंह को खूब नशा हो गया तो  कलुआ और बंटू ने भूरी सिंह का गला दबाकर  उसकी हत्या कर दी।तथा हत्या करने के पश्चात भूरी सिंह के शव को दोनों ने मिलकर बंटू के खेत में गढ्ढा कर दबा दिया।दो दिन बाद जब दोनों पुनः खेत पर गये तो जंगली जानवर शव को निकालकर खा चुके थे।फिर दोनों ने भूरी सिंह के कंकाल को बाजरे के खेत में ड़ाल दिया।ड़ीग थाना पुलिस ने  ने मामले को गंभीरता से लेते  हुए थाना प्रभारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों मुलजिमानों को गिरफ्तार किया है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................