लुपिन फांउडेशन ने कर्मवीर योद्धाओं के लिए 4 डिजिटल इंफ्रारेड थर्मामीटर गन व फेस शील्ड सौपी
महामारी में संस्था की तरफ से हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया व कहा कि "कोरोनो कर्मवीर योद्धा प्रशासशनिक अधिकारीयो,चिकित्साकर्मियों व पुलिस प्रशासन व मीडियाकर्मियों द्वारा कोरोना के विरुद्ध आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिए जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसमें संस्था हर हरसम्भव साथ देने के लिए तत्पर है एवं सभी का आभार व्यक्त करती है
कामां भरतपुर
कामां लुपिन फाउंडेशन के अधिशाषी निदेशक श्री सीताराम गुप्ता जी व क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. श्री राजेश शर्मा जी के निर्देशानुसार कांमा ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्याम सिंह ने उपखण्ड अधिकारी श्री विनोद कुमार मीणा व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ. केडी शर्मा के मुख्यातिथ्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव का कार्य कर रहे कर्मवीर योद्धा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोनेरा प के प्रभारी डॉ. तेजवीर सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढाजान के प्रभारी डॉ. मेघश्याम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विलौंद प्रभारी रमेश, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटा प्रभारी कन्हैया लाल सैनी को स्क्रीनिंग हेतु 4 डिजिटल इंफ्रारेड थरमामीटर गन व सम्पूर्ण नर्सिंग स्टाफ के लिये 40 फेसशील्ड प्रदान की । उपयुक्त सामिग्री प्रदान करते समय उपखण्ड अधिकारी महोदय ने कहा कि "लुपिन संस्था द्वारा कामा क्षेत्र के सभी विभागों में कोरोना संक्रमण में लॉक डाउन के दौरान सभी जरूरतमंदों को जो भी सामग्री या मेडिकल सामान उपलब्ध करवाए गए हैं चाहे वह राशन किट या चिकित्सा कर्मियों व पुलिस स्टाफ अन्य सभी सरकारी विभागों को दी जाने वाली सामग्री व उपकरण उपलब्ध कराये गए है, उसके लिए सभी संस्था का आभार प्रकट करते है।
ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्याम सिंह ने कहा इस महामारी में संस्था की तरफ से हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया व कहा कि "कोरोनो कर्मवीर योद्धा प्रशासशनिक अधिकारीयो,चिकित्साकर्मियों व पुलिस प्रशासन व मीडियाकर्मियों द्वारा कोरोना के विरुद्ध आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिए जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसमें संस्था हर हरसम्भव साथ देने के लिए तत्पर है एवं सभी का आभार व्यक्त करती है।"
इस मौके पर रवि कुमार हरीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट