कस्बे मे संचालित निजी शिक्षण संस्थान सरकार के प्रतिबंध के बाद छोटे बच्चों को बुला रहे स्कूल

विभागीय अधिकारी को भनक लगनेके बाद मचा हड़कंप, शिक्षण संस्थाओं ने की तत्काल ही नौनिहाल बच्चों की छुट्टी

Mar 4, 2021 - 23:47
 0
कस्बे मे संचालित निजी शिक्षण संस्थान सरकार के प्रतिबंध के बाद छोटे बच्चों को बुला रहे  स्कूल

बर्डोद (बहरोड,अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा)  कस्बा क्षेत्र में संचालित निजी शिक्षण संस्थाओं में गुरुवार सुबह करीब दस  बजे विभागीय अधिकारी आने की भनक से  हड़कंप सा मच गया। क्षेत्र के सभी निजी शिक्षण संस्थाओं ने तत्काल ही नौनिहाल बच्चों की छुट्टी कर उन्हें वापस घर भेज दिया। शिक्षण संस्थाओं में हड़कंप की जानकारी स्थानीय संवाददाता को  लगी तो संवाददाता ने कस्बे में शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों से हड़कंप होने की जानकारी ली। तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण करने आ रहे हैं कि  चर्चा सुनी थी। जिसके लिए हड़कंप मचा है। गौरतलब है कि देश में कोराना संकट आने के बाद सरकार के दिशा-निर्देशों पर शिक्षण संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। वहीं सरकार ने कक्षा एक से पांच तक के छोटे बच्चों के स्कूल में  प्रवेश पर रोक लगा रखी है। ए़ंव कोराना गाइड लाइन की अनुपालना करने के सख्त निर्देश भी दे रखे है। सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भी कस्बे में संचालित निजी शिक्षण संस्थान छोटे बच्चों को विधालय बुला रहे हैं। वहीं कुछ संस्थानो में तो कोराना गाइड लाइन की सरेआम धज्जियां उडाई जा रही है। आश्चर्यजनक बात ये है कि आज तक उपखंड के किसी भी अधिकारी या शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी ने कस्बे में संचालित शैक्षणिक संस्थानों का  निरीक्षण नहीं किया। हमने कुछ निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों से पूछा कि सरकार के प्रतिबंध के बाद आप छोटे बच्चों को स्कूल क्यो बुला रहे है। तो उन्होंने बताया कि सभी संस्थान बुला रहे हैं। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................