कोविड़ ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर शिक्षक को मिला 17 सीसी-ए नोटिस
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जहाजपुर उपखंड अधिकारी धर्मराज गुर्जर ने कोविड़ ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बरोदा विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रामकिशन मीणा को 17 सीसी ए नोटिस दिया थमाया, दिए गए नोटिस में बताया गया कि कोविड-19 के तहत कोरोना संक्रमण के बढ़ते पॉजिटिव केस की रोकथाम हेतु गाइडलाइन की पालना करवाने बाबत कंट्रोल रूम बरोदा पर अध्यापक मीणा की दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की ड्यूटी लगा रखी थी। 19 मई को तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत द्वारा बरोदा कोविड सेंटर का निरीक्षण किया गया जिसमें अध्यापक रामकिशन मीणा अनुपस्थित थे तथा तथा 21 मई को अध्यापक मीणा ने तहसीलदार के मोबाइल नंबर पर फोन कर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्रता की।
21 मई को ही जब बरोदा विद्यालय के कोविड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तब अध्यापक मीणा ड्यूटी के समय पर शराब पिए हुए पाए गए अतः वरिष्ठ अध्यापक रामकिशन मीणा को 17 सी सी ए के तहत नोटिस दिया गया जिसका 15 दिवस में लिखित जवाब मांगा है तथा इसकी प्रतिलिपि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भेजकर कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया।