शादी के लिए गया ठेकेदार लॉकडाउन के चलते जैतारण में अटका, चोरों ने सूने घर में हाथ किया साफ़

May 23, 2021 - 00:50
 0
शादी के लिए गया ठेकेदार लॉकडाउन के चलते जैतारण में अटका, चोरों ने सूने घर में हाथ किया साफ़

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शहर के  विवेकानंद नगर के राधाकृष्ण मंदिर के पास लगातार दूसरे दिन भी चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुये  एक और सूने मकान को निशाना बनाते हुये हजारों रुपये की नकदी चुरा ली।  जानकारी के अनुसार  इस मकान में किराये से रहने वाला ठेकेदार शादी करने एक माह पहले नागौर गया था और शादी के बाद लॉकडाउन लगने से वह लौट नहीं पाया। ऐसे में यह मकान पिछले एक माह से बन्द पड़ा था। शनिवार सुबह प्रातःकालीन भृमण  पर निकले लोगों ने ताले टूटे हुये और दरवाजा खुला देखकर ठेकेदार को सूचना दी। इसके बाद मकान मालिक ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को बुलाया। विवेकानंद नगर निवासी संपत कुमावत ने  बताया कि उनका राधाकृष्ण मंदिर के नजदीक मकान है। यह मकान जैतारण निवासी ठेकेदार सोहनलाल कुमावत को किराये से दे रखा है। सोहन की पिछले माह 21 अप्रैल को शादी थी। इसके चलते वहा 5 अप्रैल को ही मकान को ताला लगाकर अपने गांव चले गये थे। इसके बाद लॉकडाउन लगने से कुमावत नही आ पाए ऐसे में सोहन का किराये का यह मकान सूना था। सुबह सोहन का फोन आया। उसने मकान के ताले टूटे होने की मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से सूचना मिलने की बात कही। इसके बाद वह ( संपत कुमावत के) मकान पर गये। जहां सामान बिखरा पड़ा था। मेनगेट व दो कमरों के ताले टूटे थे। सोहन ने बताया कि अटैची में 25 से 30 हजार रुपये की नकदी रखी थी, यह नकदी नहीं मिली। अटैची खुली थी। कागजात भी बिखरे पड़े थे। इसके अलावा भगवान के स्थान से भी नकदी गायब मिली। उधर, संपत की सूचना पर प्रताप नगर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली। वारदात की रिपोर्ट ठेकेदार के लौटने पर दर्ज होगी। उल्लेखनीय है कि इसी कॉलोनी में एक दिन पहले सिखवाल युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री घनश्याम तिवाड़ी के सूने मकान के ताले तोड़कर चोर लगभग चार लाख रुपये का माल चुरा ले गये थे। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लगातार वारदातों के बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। इलाके में पुलिस की गश्त भी नहीं लगने से चोरों के हौंसलें बुलंद है।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................