बोरावड़ की उमा ने दो घन्टे छब्बीस मिनिट तक शशकासन की मुद्रा में रहकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विधायक मुरावतिया व प्रधान भींचर के हाथों उमा का सम्मान

Jul 18, 2021 - 13:01
 0
बोरावड़ की उमा ने दो घन्टे छब्बीस मिनिट तक शशकासन की मुद्रा में रहकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद)। दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट एवं दिव्य योगपीठ, अयोध्या द्वारा आयोजित योग कम्पटीशन में भाग लेते हुए बोरावड़ की उमा चौधरी द्वारा शशकासन योग मुद्रा में दो घन्टे छब्बीस मिनिट तक लगातार स्थिरता पूर्वक रहकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने पर गांधी शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में समारोह का आयोजन कर उमा का अभिनन्दन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया थे, जबकि पंचायत समिति मकराना की प्रधान सुमिता भींचर ने समारोह की अध्यक्षता की। शिक्षाविद हनुमान सिंह बुरड़क, पंचायत समिति सदस्य प्रेमप्रकाश मुरावतिया, ब्रह्माकुमारी साक्षी, कुमारी रेंज मार्बल माइन्स क्लस्टर अध्यक्ष भागुराम आंवला, स्वर्णकार समाज के सचिव सुरेश कुमार सोनी, महावीर इन्टरनेशनल से रायचन्द बोथरा, वरिष्ठ शिक्षक श्रवणराम आंवला, प्रदीप मिर्धा, उमा के माता-पिता गीता-प्रेमचन्द बुरड़क आदि समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों के हाथों उमा को साफ़ा बंधवाकर, माल्यार्पण करते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से प्रदत्त प्रमाण पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विधायक मुरावतिया ने कहा कि योग को दैनिक जीवन में अपनाकर मनुष्य स्वस्थ जीवन यापन करता है। वहीं प्रधान भींचर ने जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं की शिक्षा व राजनीति के साथ अन्य क्षेत्र में भागीदारी को समाज के विकास में सहयोगी बताया। समारोह के दौरान ब्रह्माकुमारी साक्षी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बोरावड़ केन्द्र की ओर से उमा को धार्मिक साहित्य तथा कलम भेंट कर अभिनन्दन किया तथा महिलाओं की प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। समारोह संयोजक विनय सोनी ने बताया कि उमा ने जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय, लाडनूं से योगा में स्नातकोत्तर तक की शिक्षा लेने के साथ ही चौधरी बंशीलाल युनिवर्सिटी हरियाणा, छत्तीसगढ योग शिक्षक महासंघ सहित  विभिन्न संस्थाओं व सेमीनार के माध्यम से योग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। साथ ही उन्होंने शशकासन के स्वास्थ्य से जुड़े लाभ से अवगत कराया। समारोह संचालक हरीश शर्मा, गांधी शिक्षण संस्थान के निदेशक किशनाराम मिर्धा ने मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................