पचलगी मातेश्वरी दंगल में खटुन्दरा के नेशनल पहलवान छगन ने जीती बाजी
भैरुजी व देवनारायण महाराज का तीन दिवसीय मेला कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पचलंगी में 45 वा मातेश्वरी कुश्ती दंगल में चल रहे भैरुजी व देवनारायण महाराज का तीन दिवसीय मेला कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ बुधवार रात्रि को समापन हुआ। मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि 45 वा मातेश्वरी कुश्ती दंगल में कई अखाड़ों के महिला व पुरुष पहलवानों ने दमखम दिखाया। मेले में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी,एमपी ,राजस्थान सहित कई नेशनल व राष्ट्रीय स्तर के पहलवान पहुंचे। मेले में बुधवार सुबह 11 बजे से कुश्ती दंगल शुरू होकर रात्रि 11 बजे तक चला। मेले में मेला कमेटी की ओर से महिला व पुरुष पहलवानों की सैकड़ो कुश्तियां करवाई गई। कुश्ती 100 रु से लेकर एक लाख एक हजार एक सौ एक रुपए की हुई। जिसमें अंतिम कुश्ती में राजस्थान की नेशनल पहलवान खंडेला के छगन खडीदडा मैदान में उतरे। उनके सामने मेला कमेटी की ओर से 10 पहलवान के नाम बोले गए लेकिन एक भी पहलवान उनके सामने दंगल में नहीं उतरा। आधे घंटे की मक़सद के बाद मेला कमेटी को विजय घोषित कर दिया। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। दूर दराज से आए हुए हारे हारे पहलवान को भी कुछ राशि दी गई। कोच नानूराम नीमकाथाना व मंगेज राम भगेगा को मेला कमेटी की ओर से नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।रात्रि को राजस्थान पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। जिसमें कलाकारों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी। डांसर लेडिज कलाकारों ने नृत्य पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मेला कमेटी के जगदीश जाखड़ नीमकाथाना, केएल मीणा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी नयाबास, संपत राम बेनीवाल गुढा, डॉ रामावतार गजराज, मोहर सिंह, बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष हनुमान यादव झड़ाया नगर, पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया नौरगपुरा, प्रकाश यादव, भोल राम, डॉ नरेंद्र लाबा, राजेंद्र प्रसाद यादव करौठ, नथमल टेलर, राहुल बड़सरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।