कार्य के प्रति लापरवाही को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित
पहाड़ी /भरतपुर/ शैलेन्द्र गर्ग
कार्य के प्रति उदासीनता तथा कार्य के प्रति लापरवाही को लेकर किया ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित -उपखण्डाधिकारी ने विकास अधिकारी को कार्यवाही के दिये थे निर्देश ,पहाड़ी ग्राम पंचायत का ग्राम विकास अधिकारी लेखराज को किया निलंबित
ग्राम पंचायत पहाड़ी में लोक निर्माण विभाग द्वारा नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है जहां 5 जनवरी को लगभग साय 4 बजे सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा आबादी क्षेत्र पहाड़ी में नाला निर्माण के दौरान अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया गया जिस के संबंध में सरपंच पहाड़ी से दूरभाष पर वार्ता की गई और पुलिस जाब्ते के साथ सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग मौके पर पहुंचे
मौका आबादी क्षेत्र में होने के कारण ग्राम विकास अधिकारी की वहां उपस्थिति अनिवार्य थी ग्राम विकास अधिकारी को अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा एवं एसडीएम द्वारा लगभग साय 4:30 पर संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया सरपंच पहाड़ी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने अवगत कराया कि समय हो जाने के कारण वह मुख्यालय छोड़ चुके हैं पूर्व में भी कई बार संपर्क करने पर ग्राम विकास अधिकारी मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए हैं ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत अपने मुख्यालय पर सदैव उपस्थित रहना चाहिए जबकि उक्त कार्मिक कार्यालय समय में ही मुख्यालय से अनुपस्थित रहे
जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी पहाड़ी ने लेखराज सिंह ग्राम विकास अधिकारी को कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया और निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय पंचायत समिति पहाड़ी करने का आदेश जारी कर दिया