धुलं के गुब्बार से परेशान ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भेजा पत्र, धरना प्रर्दशन की दी चेतावनी

Sep 20, 2021 - 03:22
 0
धुलं के गुब्बार से परेशान ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भेजा पत्र, धरना प्रर्दशन की दी चेतावनी

बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) दिल्ली जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर बार्डर पर किसान आंदोलन की वजह से बीते कुछ महिनों से भारी वाहनों के अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर डायवर्ट कर देने,ए़ंव बारिश के कारण हुए जर्जर सड़क से आमजन परेशान हैं। वहीं दुपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं। कस्बा बर्डोद में शाहजहांपुर मोड से ग्राम कारोडा तक सड़क में गहरे-गहरे बड़े गड्ढे बने हुए हैं।जो कि बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। वहीं ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को लिखित,मौखिक शिकायत करने के बाद सम्बंधित व्यक्ति द्वारा नजदीकी क्षेत्र से पहाड़ का मलबा डाला जा रहा है।  भारी वाहनों के दबाव के कारण मलबा पाऊडर बन गया। जो कि वाहनों के आवागमन से धुल के गुब्बार के रूप में उड़ता है। जिसके  कारण सड़क के समीप बसे लोग अस्थमा, एलर्जी, आंखों में जलन, सहित अन्य बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। समस्या से निजात दिलाने में इतिश्री कर देने से ग्रामीण लोग आक्रोशित हैं। रविवार को नई ढाणी के क्षेत्र के लोगों ने आर एसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजस्थान यूनिट भरतपुर को एक लिखित पत्र में उड़ते धुंल के गुब्बार से हो रही परेशानी का दर्द बयान करते हुए समस्या समाधान करने की मांग की है। पत्र में बताया कि तीन दिवस में जर्जर सड़क में सुधार नहीं हुआ तो मजबुर ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन पर बैठना पड़ेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................