जीपीएल सीजन-2 ग्रामीण क्रिकेट प्रतियाेगिता का शुभारंभ, उद्घाटन मैच बाला टीम ने जीता

सुमेरपुर (बरकत खा)
एनएच 62 के समीप डिंगाई गांव के श्री देवनारायण क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार से ग्रामीण क्रिकेट एसोसिएशन जीपीएल सीजन-2 पांच दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियाेगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं महादेवा ग्रुप के मुकेश बाराेलिया के सानिध्य में किया गया।
आयाेजकाें द्वारा अतिथियाें का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। समाराेह काे संबाेधित करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि आज क्रिकेट के प्रति लोगों में काफी अच्छा जुनून देखने काे मिल रहा हैं। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जीत हार खेल के दो पहलू होते हैं। खेल में कभी जीत तो कभी हार हाेती रहती है। खेल में हमें हार जीत की चिंता किए बगैर मैदान में उतरना चाहिए। कोई जरूरी नहीं कि हर बार जीत मिले, पर हर मैच में सीख जरूर मिलती है। और यह सीख जीवन के हर दौर में काम आती हैं। उन्हाेंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित खेलते रहें। बाराेलिया ने खिलाड़ियों को कहा कि खेल आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी।
इस माैके पर समाजसेवी वेनाराम परमार, कृपाराम चौधरी, भक्ताराम देवासी, प्रमोद बरोलिया, हरिप्रसाद मीणा बाला, रमेश बंजारा एंदला, भंवर सिंह, विष्णु रावल, शैतान सिंह भाटी, समर सिंह उदावत, दिनेश सिंह राजपुरोहित आदि माैजूद रहें।
उद्घाटन मैच भवानी भारती बाला ने जीता :-
आयाेजकाें ने बताया कि मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें मैडल पहनाया। इसके बाद मेवाड़ा ने टॉस का सिक्का उछालकर टूर्नामेंट का आगाज किया। प्रतियाेगिता का उद्घाटन मैच मामाजी क्रिकेट क्लब किरवा एवं भवानी भारती बाला के बीस खेला गया। जिसमें भवानी भारती बाला विजेता रहा। अायाेजकाे ने बताया कि प्रतियाेगिता में कुल 32 टीमें भाग ले रहीं हैं। प्रतियाेगिता का फाइनल मुकाबला 5 अप्रैल काे खेला जाएगा। जिसमें विजेता टीम काे 51 हजार नकद व ट्राॅफी व उप विजेता टीम काे 21 हजार व ट्राॅफी से नवाजा जाएगा। मैच अाॅफ द सीरीज रहे खिलाड़ी काे एलईडी टीवी व बेस्ट बेट्समैन काे साईकिल व बेट से नवाजा जाएगा। प्रतियाेगिता में सभी मैच 8-8 ओवर के हाेंगे






