सुजानगंगा में कचरा डालते पाये जाने पर 500 रुपए का चालान किया

May 7, 2024 - 18:26
May 7, 2024 - 18:54
 0
सुजानगंगा में कचरा डालते पाये जाने पर 500 रुपए का चालान किया

भरतपुर, 07 मई। सुजानगंगा निरीक्षण के समय कचरा फैलाते हुए पाये जाने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव ने मौके पर ही कार्यवाही करते हुए कचरा डालने वालों के खिलाफ चालान बनाकर भविष्य में कचरा नहीं डालने के लिए पाबंद किया।

 अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने बताया कि मंगलवार को सुजानगंगा निरीक्षण के समय छोटा घाट पार्किंग के पास गन्ने के जूस विक्रेताओं द्वारा कचरे को एकत्रित कर सुजानगंगा में डालते हुए पाया गया। सुजानगंगा को संरक्षित एवं साफ-सुथरा रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत स्थानीय नागरिकों को कचरा नहीं डालने के लिए सूचित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मौके पर ही नगर निगम की टीम से ऐसे सभी गन्ना जूस विक्रेताओं को चिन्हित कर भविष्य में कचरा नहीं डालने के लिए पाबंद किया गया तथा कचरा डालते पाये गये गन्ना जूस विक्रेताओं का 500 रूपये का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा सुजानगंगा में कचरा फेंकते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। 

 इस दौरान अधीक्षण अभियंता महेश परालिया, सहायक अभियंता राधेश्याम सहित निगम की टीम मौजूद रही।

--00--

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow